सेनिटाइजर व मास्कःजमकर हो रही है कालाबाजारी

अन्य वाया का सामनार का एक माना जान मदनगंज-किशनगढ़ । कोरोना जहां विश्व के लिए बिकते है। तीन-चार एमआरपी 505 से 520 रुपए के बीच रहती है। भयानक महामारी घोषित हो चुकी है। वहीं कुछ प्रमुख कंपनियों का सादा थर्मामीटर चार गुना कीमत, डिजिटल लालची लोग इस मौके पर स्वयं को करोड़पति बनाने तीन-चार पेटी माल थर्मामीटर पांच गुना और सेनिटाइजर बोतल भी चार में लगे हुए है। जहां चहुंओर इसे लेकर भय का माहौल भी बड़ी मुश्किल से से पांच गुना कीमत में बेची जा रही हैहै। वहीं शहर के बाजारों से अचानक सेनिटाइजर ठिकाने लग पाता था। नहीं हो रही मानिटरिंग गायब हो गए। यही स्थिति मास्क को लेकर भी बन अभी बाजार में कोरोना के भय से उपरोक्त वस्तुओं की जमकर रही है। इन्हें कई गुना महंगे दामों में बेचा जा रहा है। डिमांड बढ़ी है। मांग के अनुसार माल नहीं मिल रहा बाजार में नया स्टॉक नहीं आ रहा है। जिन लोगों के है। ऐसे में कालाबाजारी से इंकार नहीं किया जा गायब है। जबकि ना केवल कस्बा अपितु जिला, पास पुराना माल है, वह भी मनमाने दाम वसूल रहे है। सकता। जहां कोरोना वायरस से पूर्व इसकी बिक्री राज्य सहित देश में स्वास्थ्य विभाग अन्य विभाग के सिंगल लेयर वाले मास्क का स्टॉक रिटेलर व मात्र एक प्रतिशत होती थी वहीं इसकी बिक्री अब साथ मिलकर मानिटरिंग का दावा कर रहा है। मगर दुकानदार खत्म बता रहे है। मगर कई जगह ग्राहकों 60 प्रतिशत से अधिक हो रही हैस्टॉक का मिलान नहीं कर रहा है। पुराने व नया को 3 रुपए का मास्क 20 रुपए में मिला। दूसरी ओर ऐसे हो रहा है बाजार प्रभावित स्टॉक की जानकारी विभागों तक को नहीं है। डबल और ट्रिपल लेयर वाले मास्क दुकानों से गायब कोरोना वायरस के कारण ना केवल सेनिटाइजर, इनका कहना हैहैं। स्टोर के संचालकों का दावा है कि इस तरह के मास्क अपित थर्मामीटर का बाजार भी प्रभावित हो किशनगढ़ में कोरोना का कोई रोगी नहीं मिला है। मास्क कंपनियों से ही नहीं आ पा रहे है। इसी तरह रहा हैसादा थर्मामीटर 25 से 30 रुपए में मिलता है। संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोग स्वयं शहर के रिटेल स्टोर पर सेनिटाइजर भी गायब बताए जबकि डिजिटल थर्मामीटर की कीमत 55 रुपए से को बचाव को लेकर डर के कारण मास्क व जा रहे है। इनकी भी कालाबाजारी जमकर हो रही है। 80 रुपए के बीच रहती हैजानकारों के अनुसार सेनिटाइजन खरीद रहे हैइससे मांग बढ़ी है। विभाग भय ने बढ़ाई मांग सेनिटाइजर की 25 एमएल की बोटल 33 से 40 इस पर नजर रखे हुए है। शहर में प्रमुख थोक डीलर और रिटेल कारोबारियों रुपए, 50 एमएल 80 से 85 रुपए, 200 एमएल डॉ. ए. के. जैन, प्रभारी, वाईएन अस्पताल का कहना है कि सेनिटाइजर जैसे उत्पाद बहुत कम 265 से 270 रुपए और 500 एमएल की